-
स्थानीय संक्रमण के मामले भी सर्वाधिक पाये गये
-
खुर्दा में 298, गंजाम में 279, कटक में 124 संक्रमित
हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
ओडिशा में कोरोना ने अब तक सभी रिकार्ड तोड़ दिया है. 12 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, जबकि 1833 लोग संक्रमित पाये गये हैं. इनमें से संगरोध केंद्रों से 1118 तथा स्थानीय संक्रमण के मामले 715 हैं. स्थानीय संक्रमण के मामले भी अब तक सर्वाधिक हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग तथा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर दी है.
संक्रमित मामलों में अनुगूल में नौ, बालेश्वर में 69, बरगढ़ में आठ, भद्रक में 50, बलांगीर में 37, बौध में 34, कटक में 124, ढेंकानाल में 43, गजपति में 35, गंजाम में 279, जगतसिंहपुर में 16, जाजपुर में 60, झारसुगुड़ा में 30, कलाहांडी में 84, कंधमाल में 16, केंद्रापड़ा में 34, केंदुझर में 16, खुर्दा में 298, कोरापुट में 47, मालकानगिरि में 36, मयूरभंज में 34, नवरंगपुर में 11, नयागढ़ में 61, नुआपड़ा में एक, पुरी में 67, रायगड़ा में 152, संबलपुर में 39, सोनपुर में 33, सुंदरगढ़ में 110 लोग पाजिटिव पाये गये हैं.
कोरोना से 12 की मौत
मयूरभंज में एक पुरुष (55), केंद्रापड़ा में एक पुरुष (33), संबलपुर में एक महिला (78), भद्रक में एक पुरुष (55), ढेंकानाल में एक पुरुष (61), सुंदरगढ़ में तीन पुरुष, दो एक आयु 77 तथा 66, गंजाम में तीन पुरुष आयु 52, 50 तथा 62 साल और गजपति में एक 34 साल के पुरुष संक्रमित की मौत हुई है. कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 247 तथा अन्य वजहों से मरने वालों की संख्या 45 हो चुकी है.