-
ऑनलाइन दर्शन नहीं है व्यवस्था : श्री मंदिर नीति प्रशासक
प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी.
कोरोना पाबंदी के चलते केंद्र सरकार और राज्य सरकार के निर्देशानुसार 20 मार्च से श्रीमंदिर में भगवान श्री जगन्नाथ के पावन दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं है. संपूर्ण प्रवेश पर पाबंदी लगाने के साथ श्रीमंदिर के चारों द्वार पर इस बारे में निर्देशनामा स्पष्ट रूप से लिख कर लगा दिया गया है. साइन बोर्ड लगाते हुए आम श्रद्धालुओं को जानकारी दी गयी है. आज कुछ मीडिया में खबर आयी थी कि इंटरनेट के माध्यम से नाम पंजीकरण करके श्रीमंदिर में श्रद्धालु दर्शन कर पाएंगे.
इसके बाद श्री मंदिर प्रशासन की तरफ से नीति प्रशासक जीतेंद्र साहू ने जानकारी देते हुए कहा श्रीमंदिर प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के दर्शन के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. अभी संचालन समिति के जो कोई भी सदस्य इस तरह बयानबाजी मीडिया के सामने किये हैं, वह उनके निजी रहे होंगे, लेकिन मंदिर प्रशासन की तरफ से स्पष्ट किया जाता है कि अभी किसी भी प्रकार की श्रीमंदिर के अंदर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को अनुमति नहीं है.