भद्रक. जिले के राजघाट क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बंद करने के विरोध में सैकड़ों आदिवासी सड़कों पर उतर आए. मिली जानकारी के अनुसार, एक अगस्त को 40 से अधिक आदिवासी परिवारों का बिजली कनेक्शन अधिकारियों ने काट दिया था. इसके निवासियों ने इस मामले से अवगत कराने के लिए जिला कलेक्टर के कार्यालय में जाने का फैसला किया. एक प्रदर्शनकारी न बताया कि हमें पिछले आम चुनाव से पहले सरकार द्वारा बीपीएल बिजली कनेक्शन प्रदान किया गया था, जिसकी आपूर्ति अधिकारियों ने काट दी है. हम अपने बीपीएल कार्ड के माध्यम से कनेक्शन प्राप्त करने के बाद नियमित रूप से बिलों का भुगतान कर रहे थे, लेकिन बिना किसी पूर्व सूचना के आपूर्ति बंद करना स्वीकार्य नहीं है. एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम कभी भी बिजली बिल के भुगतान में चूक नहीं करते हैं. पता नहीं क्यों उन्होंने हमारी आपूर्ति काट दी. इससे गुस्साए लोगों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस बात की जानकारी पाते ही उपजिलाधिकारी मौके पर तथा प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और 12 घंटे में बिजली बहाल करने का आश्वासन दिया.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …