-
इलाज के अभाव व अस्पतालों की लापरवाही से संजय ने दम तोड़ा
-
परिजनों व शुभेच्छुओं में शोक सह प्रशासन से जांच की मांग रखी
राजेश दाहिमा, राउरकेला. ओडिशा राज्य के सुंदरगढ़ जिले के इस्पात नगरी राउरकेला के संगीत जगत का सितारा युवा कलाकार ४३ वर्षीय सुप्रसिद्ध गायक कुमार संजय का सरकारी अस्पताल में हार्ट अटैक से निधन हो गया. यह शोक समाचार आग की तरह फैलने से उनके निवास स्थान पर उनके शुभचिंतक व शुभेच्छुओं का तांता लग गया. वहीं दूसरी ओर इस खबर से शहर में दुःख की लहर दौड़ पड़ी. वहीं जिला के हजारों चाहने वालों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उनके निधन पर राउरकेला नाग्रा तांती समाज और अन्य गणमान्य लोगों ने दुःख व्यक्त किया है. वहीं दूसरी ओर राजगांगपुर शहर में भी उनके चाहने वालों ने दुःख व्यक्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार विगत दो तीन दिनों से संजय तांती सर्दी खांसी व बुखार से पीड़ित था. उसके परिजन व शुभेच्छुओं ने तबीयत ज्यादा बिगड़ने से उसे राउरकेला आईजीएच लेकर आए. परिजनों का आरोप है कि उन्हें इलाज के लिए भर्ती नहीं कराया गया. उसके बाद उसे राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया. यहां इलाज के दौरान शुक्रवार की रात उनकी मौत हो गई. परिजन एवं शुभेच्छुओं का आरोप है कि शहर के एक नहीं चार-चार बड़े अस्पतालों का चक्कर लगाया, लेकिन उनका इलाज कहीं भी नहीं हुआ और मर्ज बढ़ता गया और अंत में सही इलाज के अभाव व अस्पतालों की लापरवाही से कुमार संजय तांती ने दम तोड़ दिया. इससे उनके शुभेच्छुओं में ना केवल शोक है बल्कि संगीत प्रेमियों ने संगीत जगत का चमकता सितारा खो दिया. वहीं दूसरी ओर प्रशासन से जांच की मांग की है.विदित हो कि कुमार संजय तांती ने अपनी आवाज के जरिए संगीत जगत में एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे. हरफनमौला कलाकार के रूप में उनकी अलग पहचान थी. जिस मंच पर वे जैसे ही खड़े होते थे उस समय तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठता था. इस कड़ी में शहर के मुस्लिम पंचायत के उपाध्यक्ष कुतूब रब्बानी, मीडिया प्रभारी मसूद अमन सहित अन्य चाहने वालों ने दुःख व्यक्त किया है. वहीं शहर के सुप्रसिद्ध एंकर अशोक साहू व राजेश दाहिमा ने भी शोक व्यक्त किया है और कहा कि हमने संगीत जगत का चमकता सितारा खो दिया है.