-
समय से भोजन करना अनिर्वाय
पुरी. इंडिया लीवर पेंट ईएनटी फाउंडेशन की तरफ से डॉ अशोक चौधरी की अध्यक्षता में चिकित्सकों की एक संगोष्ठी व जागरूकता कार्यक्रम आनलाइन आयोजित हुआ. इसमें जानकारी देते हुए डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि पूरे विश्व में भारत के कुल 40 मिलियन भारतीय हेपेटाइटिस-बी के शिकार हैं. इस कार्यशाला में यूएसए, कनाडा, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, इंडोनेशिया, सऊदी अरब से कुल 12 सौ से अधिक अधिकारी चिकित्सक शामिल हुए. ओडिशा के प्रसिद्ध सेवानिवृत्त मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर सिद्धार्थ दास, बुर्ला विमसार के प्रोफेसर नितिन कुमार मेहर, डॉ मनोरंजन बेहरा, डॉक्टर मदन मोहन सेठी, सम हॉस्पिटल के डॉ श्रीकांत धर प्रमुख शामिल हुए. इस दौरान कहा गया कि रोजाना तय समय के अनुसार भोजन करना अनिवार्य है. यह बीमारी मां से संतान को होती है. वायरस से यह फैलता है. इसके लिए सदैव तैयार रहने के साथ आवश्यक टीका लेनी चाहिए. सन् 1982 से हेपेटाइटिस-बी टीका इस्तेमाल हो रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन 2030 तक विश्व को हेपेटाइटिस-बी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके दौरान भारत में चिकित्सकों ने हेपेटाइटिस-बी मुक्त भारत करने के प्रयास में जुटे हैं. इस वीडियो कान्फ्रेंसिंग में अंतिम चरण में प्रशांत कुमार मोहंती ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया, जबकि इंजीनियर उमाकांत पाणी ने सहयोग प्रदान किया.