-
मालवाही ट्रेनों के आवश्यक ट्रायल रन में सहयोग करें
भुवनेश्वर. बहुप्रतीक्षित हरिदासपुर-पारादीप रेलवे लाइन का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. 31 जुलाई, 2020 से मालवाही ट्रेनों का ट्रायल रन शुरू हो चुका है. पूर्व तट रेलवे इस लाइन के निकटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की यात्री ट्रेन सेवा शुरू करने की आकांक्षा का सम्मान करता है. ज्ञात हो कि इस नवनिर्मित लाइन पर सुरक्षित ट्रेन परिचालन हेतु पटरियों की स्थिरता के लिए परीक्षण के तौर पर पहले मालवाही ट्रेनों की आवाजाही आवश्यक है. पूर्व तट रेलवे लोगों को बताना चाहती है कि यात्री ट्रेनों के परिचालन की शुरूआत के लिए संरक्षा एव यात्री सुविधा संबंधी कई आवश्यक कार्य पूरे किये जाने हैं.
मालवाही ट्रेनों का परीक्षण परिचालन, संरक्षा संबंधी इन अत्यावश्यक कार्यों को सुनिश्चित करने एवं यात्री सुविधाओं के सृजन की दिशा में उठाया गया एक कदम है. 31 जुलाई, 2020 को इस लाइन पर मालवाही ट्रेनों के परिचालन को बाधित करने की घटना सामने आयी. इससे भविष्य में इस लाइन पर यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू करने में और विलंब हो सकता है. इस हेतु पूर्व तट रेलवे स्थानीय लोगों से अपील करता है कि यह लाइन निकट भविष्य में यात्री ट्रेनों के परिचालन हेतु संरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह से तैयार हो सके, इसके लिए मालवाही ट्रेनों के परीक्षण स्वरूप परिचालन को बाधित न करें.