-
सड़कों पर दौरे वाहन, खरीदारी करने उमड़ी भीड़
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
17 जुलाई से जारी लॉकडाउन के आज 15 दिनों बाद कटक में बाजार खुलने के बाद सड़कों पर काफी संख्या में आवागमन लगा रहा. वाहनों की भी संख्या अच्छी खासी देखने को मिली. गौरतलब है कि जुलाई महीने में शुरू के 10 दिन शटडाउन एवं 15 दिन लॉकडाउन के कारण लगभग पूरा जुलाई महीना कटक के बाजार बंद रहे. कल जारी दिशानिर्देश के अनुसार एक एवं दो अगस्त को प्रातः पांच बजे से दोपहर एक बजे तक दुकानें खुली. सोमवार से दुकान सुबह सात बजे से लेकर रात्रि आठ बजे तक खुली रहेंगी एवं पहले की तरह साप्ताहिक शटडाउन शनिवार एवं रविवार को रहेगा. रात्रि नौ बजे से प्रातः पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा. शनिवार को बाजार खुलते ही जरूरतमंदों की दुकानों में लाइन लग गई. जिसको जो सामान खरीदना था, वह सभी उसी दुकान में जाकर खरीदारी करने के लिए पहुंचे. क्योंकि दुकानों को खोलने की अनुमति दोपहर एक बजे तक ही थी.
इधर, कुछ व्यापारियों में नाराजगी भी देखी गई कि इतने दिनों के बाद बाजार खुलने के बावजूद भी एक बजे तक का समय दिया गया है. इसे लेकर लोगों में भी गुस्सा एवं नाराजगी देखी गई. बाजार खुलते ही सड़कों पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन चालू होने से कटक में पहले की तरह रौनक देखने को मिला. तीन अगस्त को भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन होने के कारण उस दिन क्या नियम कानून बनेगा, उसका इंतजार है. यह एक ऐसा त्योहार है, जिसमें बहन अपने भाई के घर जाकर कलाई पर राखी बांध कर लंबी उम्र की कामना करती है, लेकिन कोरोना को लेकर सरकार इस दिन के लिए क्या दिशानिर्देश पारित करती है, इसका लोगों को इंतजार है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
