भुवनेश्वर. पूर्व तट रेलवे के महाप्रबंधक विद्या भूषण ने पूर्व तट रेलवे मुख्यालय में आरपीएफ साइबर सेल का उद्घाटन किया. डिजिटल साक्ष्य एकत्र करने और साइबर जांच तकनीकों का उपयोग करने के उद्देश्य से आरपीएफ के इस सेल का गठन किया गया है. इस सेल के लिए उन्नत तकनीक के हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर से युक्त मशीनें लगायी गयी हैं, जिसके परिचालन के लिए उच्च प्रशिक्षण प्राप्त आरपीएफ कर्मियों की नियुक्ति की गयी है. इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक सुधीर कुमार, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त राजाराम, विभिन्न विभागों के प्रधान प्रमुख, खुर्दा रोड मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर महाप्रबंध महोदय ने कहा कि इस सेल की उच्च तकनीकों और आईटी प्रणाली से बढ़ते सफेदपोश अपराधों का पता लगाने व उस पर कार्रवाई करने में मदद मिलेगी. बढ़ते ऑनलाइन धोखाधड़ी से निबटने के लिए सुरक्षाकर्मियों के और अधिक तकनीकी प्रशिक्षण पर उन्होंने जोर दिया. वैसे अपराधी जो अनधिकृत सॉफ्टवेयर/ऐप्लीकेशन का उपयोग कर आरक्षण प्रक्रिया को बाधित कर गलत तरीके से टिकटों का आरक्षण करते हैं. उनका पता लगाने में यह सेल कारगर होगा. ऐसे अपराधी अधिक कीमत पर जरूरतमंद यात्रियों को टिकट बेचते हैं. रेल परिसर में अपराध कर भागने वाले, रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले अपराधियों की पहचान करने में भी यह मददगार होगा. यह सेल महिलाओं, बच्चों के खिलाफ आपराधिक गतिविधियों, नशीले पदार्थ, वनोत्पादों की अवैध तस्करी आदि से संबंधित मिले डाटा को कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ भी साझा करेगी. इस पहल से निश्चय ही यात्रियों के लिए और अधिक सुरक्षित यात्रा का माहौल बनेगा और रेलवे परिसर में अपराध में कमी आयेगी.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …