शैलेश कुमार वर्मा
कटक. रक्षा बंधन के पवित्र दिन से आरंभ हो रही विप्र फाउंडेशन की विप्र केयर योजना की विवरणिका का आज ओडिशा के प्रमुख शहर कटक में लोकार्पण हुआ. संस्था के संरक्षक जगदीश मिश्रा के सान्निध्य में संपन्न समारोह में प्रदेश संरक्षक देवकीनन्दन जोशी एवं संजय शर्मा, परामर्शदाता जयराम जोशी तथा कटक अध्यक्ष नथमल जोशी, उपाध्यक्ष दिनेश जोशी, महामंत्री अशोक चौबे, कटक सचिव प्रदीप शर्मा, रविशंकर शर्मा, आशीष शर्मा, सूरज लढानिया, राकेश शर्मा, गोंविद उपाध्याय, सुभाष चौबे, राकेश शर्मा (नानूराम) सहित अन्य उपस्थित जनों ने विवरणिका का लोकार्पण किया. प्रान्तीय महासचिव अशोक चौबे ने बताया कि वि०फा० के शीर्ष नेतृत्व ने वि०फा० कटक, शाखा को यह गौरवमय अवसर प्रदान किया. इसके लिए कटक शाखा आभार व्यक्त करती है. महाप्रभु जगन्नाथ जी एवं ग्राम देवी माता कटक चण्डी की भूमि से विप्र समाज के हितार्थ विप्र केयर प्रकल्प की विवरणिका का लोकार्पण करते हुए वि०फा० कटक शाखा अभिभूत है. वि०फा० सदैव विप्र समाज के हित के लिए सकारात्मक कार्य करती आ रही है. वर्तमान मे कोरोना की विभिषिका से ग्रसित एवं पीड़ित विप्र समाज के सहयोग हेतु ही विप्र केयर प्रकल्प की परियोजना को धरातल पर उतारा गया है. इसके तहत कमजोर परिवारों को खाद्य सामग्री प्रदान की जायेगी. कमजोर परिवार के बच्चों को आगे की शिक्षा पूरा करने हेतु ट्यूशन एवं स्कूल की फीस दी जायेगी. विप्र केयर योजना की चिकित्सकीय सेवा के तहत कोविद-19, कैन्सर एवं किडनी की समस्या से जूझते लोगों को चिकित्सा हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी. कमजोर परिवार की कन्याओं के विवाह के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी. प्रांतीय अध्यक्ष के अनुमोदन के बाद ये पैसे सिधे-2 लाभार्थी के खाते मे जमा कर दिए जायेंगे.
विप्र केयर प्रकल्प के प्रारुप और उसके द्वारा समाज के सबसे ज्यादा कमजोर और जरुरत-मन्द व्यक्ति के लाभान्वित होने की क्रियान्वयन की योजना से प्रभावित होकर ओडिशा प्रान्त के युवा संरक्षक संजय शर्मा ने विप्र केयर योजना में एक लाख रुपये की राशि अनुदान के रुप मे देने की घोषणा की. कटक शाखा के अध्यक्ष नथमल जोशी ने भी 21 हजार रुपये अनुदान के रूप मे विप्र केयर में देने की घोषणा की. युवा संरक्षक संजय ने बैठक मे उपस्थित एवं आनलाईन पर मौजूद बन्धुओं से आगे आकर और बढ-चढ़कर इस योजना में अनुदान देने का आग्रह किया. इस अवसर पर जूम एप्प से राउरकेला से प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा, उपाध्यक्ष जुगलकिशोर शर्मा, उद्योगपति सन्तोष पारीक, शहर अध्यक्ष टिंकू चौमाल, सचिव रविकांत शर्मा, राजगांगपुर से उमेश शर्मा, संबलपुर से महामंत्री श्री शरद शर्मा, दिनेश शर्मा, मनोज शर्मा अध्यक्ष, ढेंकानाल से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती मोनिका शर्मा, बरगड़ से अध्यक्ष रवि शर्मा, काँटाबाजी से प्रान्तीय उपाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, रायरंगपुर से प्रदीप चौबे, महामंत्री महेश शर्मा, रवि शर्मा, बारीपदा से प्रान्तीय संरक्षक मुरारीलाल शर्मा, झाड़सुगड़ा से अजय शर्मा, जाजपुर रोड से राजेन्द्र शर्मा, राजेश जोशी, भुवनेश्वर से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश मिश्रा, प्रांतीय उपाध्यक्ष सज्जन कुमार लढानिया, जटनी से प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, आठगढ से मनोज पारीक, हरियाणा अध्यक्ष कुलदीप वशिष्ट, इचलकरंजी से राधेश्याम खण्डेलवाल आदि बड़ी संख्या में लोग जुड़े. इस अवसर पर संरक्षक बनवारीलाल सोती, राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ सुनील शर्मा, सीए तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व ओडिशा प्रभारी कचरू प्रसाद शर्मा ने शुभेक्षाएँ प्रदान की. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री अशोक चौबे ने किया. कार्यक्रम के अन्त मे कटक से प्रान्तीय उपाध्यक्ष दिनेश जोशी ने आनलाईन तथा उपस्थित सभी महानुभावों से विप्र केयर जैसे पावन और विप्र- हितकारी यज्ञ में यथाशक्ति सहयोग की आहुति देने का आह्वान किया एवं समय निकाल कर बैठक मे भाग लेने के लिए सबको धन्यवाद ज्ञापित किया.