भुवनेश्वरः 02861/02862 राउरकेला-भुवनेश्वर-राउरकेला विशेष ट्रेन की सेवा 12 अगस्त, 2020 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेन तीन से 12 अगस्त, 2020 के बीच शनिवार एवं रविवार को छोड़कर प्रत्येक दिन राउरकेला से 0510 बजे एवं भुवनेश्वर से 1410 बजे रवाना होगी. राउरकेला से भुवनेश्वर के बीच यह ट्रेन राजगांगपुर, बामड़ा, झारसुगुड़ा, रेंगाली, संबलपुर सिटी, रेढ़ाखोल, बइंडा, अनुगूल, तालचेर रोड, ढेंकानाल एवं नराज मार्थापुर स्टेशनों पर रुकेगी. उपरोक्त ट्रेन के अलावा राज्य के अंदर चलने वाली दो अन्य ट्रेनों की सेवा भी 12 अगस्त, 2020 तक बढ़ायी गयी है. 08493/08494 भुवनेश्वर-बलांगीर-भुवनेश्वर विशेष ट्रेन शनिवार व रविवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन एक से 12 अगस्त, 2020 तक चलेगी. यह ट्रेन भुवनेश्वर व बलांगीर के बीच दोनों ही दिशा से मंचेश्वर, नराज मार्थापरु, ढेंकानाल, मेरामण्डली, तालचेर रोड, अनुगूल, बइंडा, बामुर, रेढाखोल, संबलपुर, हीराकुद, बरगढ़ रोड, बरपाली एवं लोइसिंहा स्टेशनों पर रुकेगी. 08447/08448 भुवनेश्वर-कोरापुट-भुवनेश्वर विशेष ट्रेन वाया-संबलपुर 12 अगस्त, 2020 तक भुवनेश्वर से 18.30 बजे सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को तथा कोरापुट से 17.30 बजे मंगलवार, गुरुवार एवं रविवार को चलेगी. यह ट्रेन दोनों ही दिशा से कटक, ढेंकानाल, मेरामण्डली, तालचेर रोड, अनुगूल, बइंडा, रेढाखोल, संबलपुर, हीराकुद, बरगढ़ रोड, बरपाली, डुंगुरीपाली, लोइसिंहा, बलांगीर, बड़माल, टिटिलागढ, केसिंगा, मुनीगुड़ा, थेरुवली, रायगड़ा, टिकिरी, लक्ष्मीपुर रोड, काकिरीगुमा, बाइगुड़ा एवं दामनजोड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी. उपरोक्त ट्रेनों के लिए रेलवे आरक्षण काउन्टर के अलावा आईआरसीटीसी वेबसाइट से भी टिकट जारी किये जायेंगे. केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही ट्रेन में जाने की अनुमति दी जायेगी. इसके अलावा नई दिल्ली-भुवनेश्वर, भुवनेश्वर-मुंबई एवं भुवनेश्वर-हावड़ा के बीच चल रही विशेष ट्रेनों की सेवा पूर्व के अनुसार जारी रहेगी.
Check Also
याद किये गये बालासाहेब ठाकरे और लाला लाजपत राय
केन्द्रीय शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने दी दोनों को श्रद्धांजलि भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …