भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना के परीक्षणों की संख्या बढ़ेगी. अब राज्य में प्रतिदिन 12 हजार के बजाय 20 हजार कोरोना परीक्षण किये जाएंगे. इसमें से 8 हजार आर्टिफिशियल, शेष आंटिजेन व ट्रुनेट परीक्षण होगा. वर्तमान में प्रदेश में अंटिजेन कीट का अभाव नहीं है. अनेक कंपनियां इसे तैयार कर रही हैं. इस कारण इसकी कीमत 450 रुपये से भी कम हो सकती है. आईएलएस के निदेशक अजय परिडा ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गंजाम, खुर्दा, कटक, व जाजपुर में कोरोना की स्थिति स्थिर है. उन्होंने कहा कि लाकडाउन के कारण अधिक मरीजों की पहचान कर संगरोध किया जा पा रहा है. ऐसी स्थिति होने पर अगस्त माह में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो सकती है. उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान में सामुदायिक संक्रमण नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यदि चाहेगी तो निजी प्रयोगशालाओं में भी कोरोना का परीक्षण हो सकता है.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …