Home / Odisha / ओडिशा में और पांच कोरोना संक्रिमतों की मौत
covid-19

ओडिशा में और पांच कोरोना संक्रिमतों की मौत

  • अन्य वजह से गयी एक पाजिटिव बच्ची की जान

  • कुलमौतों की संख्या 159 हुई

भुवनेश्वर. गत 24 घंटों में ओडिशा में और पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 159 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इनमें से बालेश्वर, पुरी, गंजाम, कंधमाल व मालकानगिरि से 1-1 मरीज शामिल हैं. मृतकों में तीन महिलाएं हैं.   विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बालेश्वर जिले के 36 साल के एक पुरुष कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. वह डाइबिटिज व हाईपर टेंशन के मरीज थे. पुरी जिले के एक 55 साल की एक महिला कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. गंजाम जिले में एक 60 साल की एक महिला कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. वह डाईबिटिज व हाईपर टेंशन के मरीज थी. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कंधमाल जिले के एक 50 साल के कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. वह आलकोहोलिक लीवर डिजिज, ज्वाइंडिस आदि बीमारी से पीड़ित था. मालकानगिरि जिले की 62 साल की एक महिला कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है.

इधर, भद्रक जिले में एक दो वर्षीय कोविद बच्ची की मौत अन्य वजहों से हो गयी है. इसके निधन कारण जन्मजात हृदय रोग बताया गया है. अन्य वजहों से मरने वालों की संख्या 36 हो चुकी है.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

घने कोहरे से भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर तीन उड़ानें रद्द, पांच विलंबित

    बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता रही बेहद कम भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर …