-
प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री के प्रति धर्मेन्द्र प्रधान ने जताया आभार
भुवनेश्वर – 2019-20 वित्तीय वर्ष के लिए ओडिशा को 5 हजार 122 करोड़ रुपये की जीएसटी सहायता मिलेगी। कोरोना के कारण आर्थिक मंदी जैसी स्थिति में यह सहायता ओडिशा के लिए काफी लाभदायक होगा तथा विकास के कामों को राज्य में जारी रखा जा सकेगा। केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यह बात कही। उन्होंने इस सहायता के लिए प्रधानमंत्री मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित करने के लक्ष्य़ को लेकर पूर्वोदय विजन में पूर्वी भारत के विकास में ओडिशा को वरियता देने को लेकर मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।