-
कोरोना महामारी प्रतिरोधक आयुष दवाइयों का निःशुल्क वितरण भी किया

कटक. राज्य में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ते ही जा रहा है. कोविंद-19 की पीड़ितों की संख्या 28107 हो चुकी है. ऐसे में कटक मारवाड़ी समाज ने कटक नगर निगम के साथ मिलकर जनसाधारण को जागरूक करने में जुटा है. इसके तहत घर-घर घूमकर एक संदेश दिया जा रहा है. यह कार्यक्रम 27 जुलाई से प्रारंभ होकर 31 जुलाई तक चलेगा. मंगलवार सुबह 10 बजे से उपाध्यक्ष मनोज नांगलिया एवं सहसचिव शरत सांगनेरिया के नेतृत्व में बालू बाजार, नया सड़क, चौधुरी बाजार, जवालिया पट्टी, मनिक घोष बाजार, शनि मंदिर लेन स्थित सभी घरों में कोरोना महामारी प्रतिरोधक आयुष दवाइयों का निःशुल्क वितरण भी किया गया.

साथ ही मुफ्त में मास्क, साबुन, एवं सेनिटाइजर जरूरतमन्द लोगों के बीच वितरण किया गया. आगामी दिनों में शहर के अन्य इलाकों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम में शांति नौलखा, मनोज उदयपुरिया, रवि अग्रवाल, पवन सैन, अनु कमानी, अनिल बानपुरिया, सुरेश सैन, राजू अग्रवाल, विजय मोदी, राजेश शर्मा, दीपू मोदी के अलावा अनेक कार्यकर्ताओं ने अपना हाथ बढ़ाया. इसकी सूचना प्रदान करते हुए संजीव साहा, प्रदीप शर्मा ने बताया कि आगामी 31 तारीख तक यह कार्यक्रम चलता रहेगा. यह जानकारी कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष के प्रमुख सलाहकार रमन बागड़िया तथा कैलाश प्रसाद सांगनेरिया ने प्रदान की.

Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
