-
कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील
शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
ओडिशा में कोरोना के खिलाफ जंग में प्लाज्मा थेरेपी को सफलता मिल रही है. गंजाम जिले के तीन कोविद-19 रोगी प्लाज्मा थेरेपी से इलाज के बाद स्वस्थ हो गये हैं. इनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. गंजाम के जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे ने यह खुशी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से साझा की है. उन्होंने लिखा है कि यह साझा करते हुए मुझे खुशी हो रही है कि टाटा अस्पताल में प्लाज्मा थेरोपी से तीन मरीज स्वस्थ हो ये गये हैं. गंजाम जिले में इस थेरोपी से स्वस्थ होने के वाले ये पहले तीन मरीज हैं. जिलाधिकारी ने डॉक्टरों के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी स्वस्थ हुए रोगियों से प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आने का अनुरोध किया. उल्लेखनीय है कि भुवनेश्वर से छह यूनिट ब्लड प्लाज्मा प्राप्त करने के बाद 21 जुलाई को टाटा कोविद अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी शुरू हुई थी.