भुवनेश्वर. राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के स्तर पर सामान्य फेरबदल किया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजकुमार शर्मा को कृषि उत्पादन कमिश्नर के रुप में जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह अनु गर्ग को जल संसाधन विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के साथ-साथ महिला व शिशु विकास विभाग व मिशन शक्ति की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सत्यव्रत साहू को एमएसएमई विभाग के एमएसएमई विभाग के प्रिंसिपल सेक्रटरी तथा विद्यालय व जनशिक्षा विभाग के प्रिसिपाल सेक्रेटरी के अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह सुरेन्द्र कुमार को इस्पात व खदान विभाग के प्रिंसिपाल सेक्रेटरी के साथ-साथ सीडीए के अध्यक्ष की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. चित्रा अरमुगम को श्रम व ईएसआई विभाग की प्रिंसिपल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी दी गई है.