-
सरकार ने एक माह का दिया है समय, भेजी है नोटिस
भुवनेश्वर – कालिया योजना में किसानों को चुनाव से पहले पैसे भेजने के बाद अब अयोग्य हिताघिकारियों के नाम पर उनसे पैसे वसूल करने के राज्य सरकार के निर्देश पर प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राज्य के किसान एक रुपये भी सरकार को न लौटायें। नायक ने कहा कि चुनाव से ठीक पूर्व चुनावी लाभ लेने के लिए बीजद सरकार ने इस योजना को हड़बड़ी में लागू किया था। इसका एक मात्र लक्ष्य चुनाव जीतना तथा सत्तासीन होना था। पार्टी के कार्यकर्ताओं के जरिये हिताधिकारियों का चयन कर इस योजना में पैसे बांटे गये थे। अब जब चुनाव समाप्त हो गया है, तो किसानों से पैसे लौटाने की बात कर किसानों को राज्य सरकार आतंकित कर रही है। तीन लाख 41 हजार किसानों से पांच- पांच हजार रुपये एक माह के अंदर वापस करने के लिए नोटिस जारी की गयी है। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उन्होंने कहा कि किसानों ने राज्य सरकार से पैसे की मांग नहीं की थी। इसलिए किसान भाई पैसे मत लौटायें।