-
लोगों से घरों में रहने की जिलाधिकारी ने की अपील
-
तीन अगस्त तक जारी रहेगा पुरी के चार वार्ड में कांटेन्मेंट जोन की पाबंदी
प्रमोद कुमार प्रुष्टि, पुरी
जिले में दिनोंदिन कोरोना की स्थिति बिगड़ती जा रही है. घर-घर घूमकर आशा, आंगनबाड़ी कर्मी, एनएम सर्वे कर रहे हैं. इससे अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए राज्य सरकार व जिला प्रशासन की तरफ से जोरदार सतर्कता बरतने का कार्य जारी है. इसके तहत पुरी शहर के 25 नंबर वार्ड, 26 नंबर वार्ड, 31 नंबर, 32 नंबर में तीन अगस्त तक कांटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है. यहां पर लोगों को बाहर ना निकलने की अपील जिलाधिकारी बलवंत सिंह ने की है. जरूरी सामानों के लिए अधिकारी नियुक्त किये गये हैं. उनसे संपर्क करके आवश्यक सामान पा सकते हैं.
वैसे ही पिछले 24 घंटे में पुरी शहर व गांव में कुल 90 पाजिटिव मामले आने के बाद जिला प्रशासन की तरफ से सतर्कता बरतते हुए ब्रह्मागिरि ब्लॉक के चार गांव और पिपिलि ब्लॉक में एक गांव में कांटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसी तरह पुरी शहर का यूथ हॉस्टल, ओडिशा विकारी आईटीआई वाटर वर्क्स में कोरोना आ गया है. इनमें 25 नंबर वार्ड, 26 नंबर, 31 नंबर वार्ड, 32 नंबर वार्ड शामिल हैं. जो भी कोई हरकत करेगा, उस पर दो ड्रोन कैमरे से जिला प्रशासन की तरफ से निगरानी रखी जा रही है. कोई भी ढील को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कोरोना की बढ़ती संख्या को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से कार्रवाई शुरू हो गई है. इसमें जनसाधारण सहयोग के लिए जिलाधीश बलवंत सिंह ने अनुरोध किया है. प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, 90 में से पुरी नगरपालिका में 15, ब्रह्मगिरि में 16 , कणास में एक, डेलांग में 27, नीमापड़ा में एक, पिपिलि में पांच, गोप में एक, कृष्णप्रसाद में 22, पिपिलि एनएससी में एक, पुरी सदर में एक पाजिटिव पाये गये हैं.