कटक. स्वास्थ सबके लिए स्लोगन के साथ लायंस क्लब ऑफ कटक ने एक से अधिक एक गतिविधियों के तहत सामाजिक सेवा गतिविधियों को संचालित किया. इसके तहत अध्यक्ष लायन दाउदयाल अग्रवाल, सचिव सचिन उदयपुरिया, कोषाध्यक्ष योगेश जैन, सदस्य मतदीन उदयपुरिया, राजेंद्र बाजोरिया की उपस्थिति में पारस प्लाज़ा अपार्टमेंट के सामने तिनकोनिया बागीचा में स्लम क्षेत्र में 300 मास्क वितरित किए. कटक में जारी लॉकडाउन की स्थिति के बीच इस कार्यक्रम का संचालन किया गया और अगस्त में एक सप्ताह तक और वितरण की योजना बनाई गई. यह जानकारी यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में लायन सीए सचिन उदयपुरिया ने दी. उन्होंने बताया कि इस संकट की घड़ी में एक-दूसरे की मदद करने से बड़ा कार्य कुछ भी नहीं है. आज मानवता के लिए सबको एकजुट होना होगा. हम सबको मिलकर इस संकट से उबरना होगा.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …