Home / Odisha / आस्का थाने के जवानों ने कायम की मिशाल

आस्का थाने के जवानों ने कायम की मिशाल

  • 52 में से 42 मिले कोविद पाजिटिव

  • फिर भी हौसला है बुलंद

  • स्वस्थ होने वाले जवान दूसरे मरीजों के इलाज के लिए प्लाजमा करेंगे दान

  • मुख्यमंत्री ने की कार्यों की सराहाना

शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर

गंजाम जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच दूसरों को हौसला बढ़ाने के लिए मिशाल बनकर खड़े हैं आस्का थाने के जवान. इस थाने के प्रभारी प्रशांत कुमार साहू समेत 52 कर्मचारियों में से 42 जवान कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ते समय पाजिटिव हो गये थे. इनमें से कई स्वस्थ होकर फिर से मैदान में उतर गये हैं. कम संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ भी यह थाना अपने प्रभारी के नेतृत्व में जंग-ए-मैदान में डटा है. अब स्वस्थ होने वाले जवान दूसरे के लिए मिशाल बन गये हैं और अन्य रोगियों के इलाज के लिए अब अपना प्लाजमा भी दान करेंगे. इन जवानों के कार्यों की मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सराहना की है. साथ ही उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि इन जवानों का कार्य और प्रयास उनके लिए प्रोत्साहन का काम करेंगे, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. गंजाम के पुलिस अधीक्षक ब्रिजेश कुमार राय ने भी इन जवानों के कार्यों की ताऱीफ की है. उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर कोरोना को मात देंगे. साथ ही उन्होंने लोगों से कोविद-19 के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

घने कोहरे से भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर तीन उड़ानें रद्द, पांच विलंबित

    बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता रही बेहद कम भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर …