-
ओडिशा में आज 808 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर में भी आज कोरोना के रिकार्ड मामले सामने आये हैं. भुवनेश्वर से आज एक ही दिन में 248 मामले सामने आये हैं. भुवनेश्वर नगर निगम द्वारा यह जानकारी दी गई है. बीएमसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नये संक्रमितों में से 207 संगरोध से हैं, जबकि 41 स्थानीय संक्रमित हैं. अभी तक भुवनेश्वर से कुल 1717 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. 834 स्वस्थ हो चुके हैं तथा 870 कोरोना के सक्रिय मामले हैं.
ओडिशा में शुक्रवार को एक ही दिन में 808 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं. इसके साथ ही राज्य में स्वस्थ हुए कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,200 हो गई है. राज्य के स्वास्थ व परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज गंजाम जिले के सर्वाधिक 808 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. रायगड़ा जिले से 61, कटक से 35, मालकानगिरि से 30, गजपति जिले से 22, बालेश्वर व खुर्दा से 19-19, बरगढ़ व भद्रक से 18-18 संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं. बौध से आठ, झारसुगुड़ा, जगतसिंहपुर, केन्द्रापड़ा व केन्दुझर से 7-7, संबलपुर से चार, नवरंगपुर से 4, सुंदरगढ़ से तीन, अनुगूल, जाजपुर व पुरी से 2-2 तथा कोरापुट व नयागढ़ से 1-1 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.