भुवनेश्वर. प्लाजमा थेरोपी से एक कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गया है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. विभाग की ओर से कहा गया है कि कटक के अश्विनी अस्पताल में 48 साल की एक करोनो संक्रमित महिला की चिकित्सा इस थेरोपी से की गई थी. अब वह पूर्ण रुप से स्वस्थ्य हैं तथा आज उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है. प्लाजमा थेरोपी के जरिये चिकित्सारत हो रहे 13 और मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हो रही है.
ग्रामीण क्षेत्रों में होम आइसोलेशन की अनुमति
ओडिशा के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के एसिंप्टोमेटिक और मिल्ड सिम्पटम्स रोगियों के होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति सरकार ने दे दी है. संशोधित आदेश में सरकार ने कहा है कि संपर्क में आने वाले और हल्के लक्षण वाले मरीज चाहें तो होम आइसोलेशन में रहने के विकल्प को चुन सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें सभी शर्तों को पूरा करना होगा.