सुधाकर शाही, कटक
ओडिशा स्वर्णकार संघ ने माप तौल विभाग की कार्रवाई के खिलाफ नाराजगी जताई है। बताया जाता है कि वजन करने वाले उपकरण को थोड़ा सा इधर-उधर रखने पर भी वह जुर्माना लगाकर स्वर्णकारों को परेशान कर रहा है। इसे लेकर स्वर्णकारों में गुस्से का माहौल है तथा उन्होंने राज्य सरकार से इसके खिलाफ कदम उठाने की मांग की है। मंगलाबाग स्थित होटल जय रेडिसन में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अध्यक्ष संजय साहू ने बताया कि राज्य के स्वर्णकारों को परेशान किया जा रहा है। वहीं महासचिव महेश वर्मा ने बताया कि सरकार के द्वारा उठाए गए इस कदम से समाज में भ्रांतिया फैल सकती हैं। उन्होंने तीन सोने की दुकान की चर्चा की, जिस पर मेट्रोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा कार्रवाई की गई और इच्छा अनुसार जुर्माना लिया गया। इसमें दो दुकान इपारी ज्वेलर्स और ज्योत्सना अलंकार भंडार शामिल हैं।
वहीं संगठन सचिव दिलीप कुमार पुष्टि ने कहा कि वजन करने वाले उपकरण को सही जगह पर नहीं रखने से मैट्रोलाजी डिपार्टमेंट से आए अधिकारी ने गलत बताकर ओएलएम रूल को खंडित करने के जुर्म में जुर्माना कर दिया। वहीं संगठन सचिव सत्यजीत महाराणा उर्फ शीलू ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ओडिशा स्वर्णकार संघ सरकार की सभी नीतियों को पालन करती है। वहीं उपाध्यक्ष ने कहा कि जो स्वर्णकार सरकार की नीतियों को पालन नहीं करते हैं, उस पर कठोर कार्रवाई की जाए। हमारा संगठन सरकार के साथ मिलकर दोषियों पर कार्रवाई करेगा, लेकिन बेेेवजह परेशान न किया जाए।