कटक. लायंस क्लब आफ कटक पर्ल द्वारा लायन सम्पत्ति मोड़ा के नेतृत्व एवं लायन मंजू सिपानी की अध्यक्षता में लायन डिस्ट्रिक्ट द्वारा निर्धारित कार्यक्रम वन मल्टीप्ल वन ऐक्टिविटी के तहत स्वास्थ्य सभी के लिए कार्यक्रम के अन्तर्गत ज़रूरत मंद के बीच ६५० लोगों को मास्क वितरित किया गया. इस कार्य को करने के लिए प्रसाशन द्वारा जारी कोविद-19 के सभी नियमों का पूरी तरह पालन किया गया. सदस्यों ने अपने अपार्टमेंट में कार्य करने वाले को वॉच मैन को सफ़ाई कर्मचारी को इन सभी के पूरे परिवार के लिए कपड़े से बने मास्क प्रदान किया.
पर्ल द्वारा जारी मिशन सभी कार्य के तहत गली में घूमने वाले कुत्तों, गायों को नित्य बिस्कुट एवं रोटियाँ दी जा रही हैं. मुख्य रूप से पर्ल सचिव सरला सिंघी द्वारा जानवरों की सेवा लगातार की जा रही है. पर्ल द्वारा संचालित स्थायी प्रकल्प तहत चारों ऑक्सीजन मशीन ज़रूरत मंद के पास लगी हुई है. तीनों व्हील चेयर भी ज़रूरतमंद की सेवा हेतु दी हुईं हैं. एक बहुत ही निःसहाय लड़की की स्कूल की पूरी फ़ीस एवं कॉपी बुक्स हेतु आर्थिक सहायता की गयी है. पर्ल सदस्यों द्वारा कोरोना महामारी के इस दौर में 15 मार्च से सेवा कार्य प्रारम्भ कर दिया गया था, जो कि आज भी किसी तरह से जारी है. मुख्य रूप से सुखी खाद्य सामग्री, मास्क, साबुन, सैनिटेरी नैप्किन, सेनिटाइजर ज़रूरतमंदों में वितरित किया गया. आज ऐसी परिस्थिति आ गयी है कि कई परिवारों को खाने तक की असुविधा हो रही है.
ऐसे परिवारों को पूरे महीने का राशन दिया जा रहा है. पर्ल द्वारा सम्पादित सभी सेवा कार्यों में पर्ल की मज़बूत स्तम्भ ऊषा धनावत, पुष्पा अग्रवाल, सन्तोष अग्रवाल एवं सभी कार्यकारिणी सदस्या सीमा गुप्ता, अल्का सिंघी, सरिता बुधिया, मधु बुधिया, रमा बजाज, अर्चना चौधरी, किरण चौधरी, नीलम मोड़ा, विनोद नहाटा, शालिनी लखोटिया, जयश्री मुंदरा, चन्दा मुंद्रा, अर्चना अग्रवाल, सुनिता झुनझुनवाला, सुनिता गोइनका, सोनिया शर्मा, अनिशा सलत, रंजू अग्रवाल, सन्तोष चांडक, कविता जैन इन सभी का पूर्ण सहयोग रहता है. ये सभी जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी चन्दा संतुका द्वारा प्रदान की गयी.