-
महिलाओं ने ऑनलाइन ही हरियाली तीज उत्सव का आनंद उठाया

शैलेश कुमार वर्मा, कटक
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन, कटक सृजन शाखा ने हरियाली तीज एवं सिंधारा उत्सव ऑनलाइन बड़े ही धूमधाम से मनाया. अध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि यह तीज का त्योहार महिलाओं के लिए बड़ा ही खास दिन होता है. हमारी बहनों के लिए सावन का सिंधारा जिसे हम हरियाली तीज कहते हैं, बड़ा ही खास दिन होता है. इस दिन शिव को वर के रूप में पाने के लिए माता पार्वती ने बड़ी तपस्या की थी और भगवान शंकर को वर के रूप में पाया था. हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिला माता पार्वती की पूजा करती हैं. हाथों में मेहंदी और सज-धज कर झूले का आनंद लेती हैं. सृजन शाखा हर साल हरियाली तीज उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाती हैं, किंतु इस साल विश्व में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बहनों ने घर पर ऑनलाइन गेम खेला. साथ ही विभिन्न तरह के वेशभूषा, पेड़ के पत्तों द्वारा विभिन्न प्रकार के गहने पहन कर प्रतियोगिता रखी गई. रितु अग्रवाल ने ऑनलाइन सुंदर-सुंदर गेम खेलाकर सबका मनोरंजन किया. कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए अध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी एवं हमारे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बातों को ध्यान में रखते हुए हमने घर बैठे ही अपना मनोरंजन बहनों को कराया. परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि कोरोना संक्रमण विश्व से दूर भागे और हम सभी स्वस्थ हंसते मुस्कुराते रहें और फिर से हम अपने तीज त्योहारों का आनंद लें. पत्तों के गहनों में शाखा की बहन ममता अग्रवाल को प्रथम पुरस्कार दिया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव सरोज अग्रवाल, अंजू टेकरीवाल, रचना डांगरा, वर्षा, मीनाक्षी, रेखा शर्मा, सविता झुनझुनवाला, पिंकी मोड़ा, रिद्धि अग्रवाल, सुनीता मोदी, मंजुला सेठिया, आयुषी गोयंका, राखी अग्रवाल, रूपम अग्रवाल एवं कुमद अग्रवाल आदि बहनों ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में पूर्ण सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
