-
जांच में कमिश्नरेट पुलिस को शामिल करने के लिए केन्द्रीय मंत्री प्रताप षाड़ंगी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

भुवनेश्वर. समाजसेवी आदित्य दाश की मौत की निष्पक्ष जांच के लिए केन्द्रीय मंत्री प्रताप षाड़ंगी ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखा है. उन्होंने इसकी संयुक्त जांच की मांग की है. इस पत्र में षाड़ंगी ने कहा है कि एक युवा समाजसेवी की अस्वाभविक मौत को लेकर लोगों में अनेक बातें चल रही हैं. उनकी मौत एक रहस्य बना हुई है. यह आत्महत्या नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या है, ऐसा संदेह हो रहा है. इस मामले की जीआरपी जांच कर रही है, लेकिन लगता है कि यह जांच संतुष्ट करने वाला नहीं है. ऐसे में भुवनेश्वर–कटक कमिश्नरेट पुलिस को जीआरपी के साथ मिलाकर जांच करने के लिए मुख्यमंत्री निर्देश दें. तब लोगों के मन से संदेह के बादल छट सकते हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
