-
मालकानगिरि जिले की घटना ने प्रशासन की चिंता बढ़ाई
-
अब तक नहीं हो पायी थी किसी प्रकार की कार्रवाई
हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर/मालकानगिरि
मालकानगिरि जिले का वायरल हो रहे वीडियो ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि लगभग 10-12 वर्ष की आयु के बीच के 50 से अधिक बच्चों को कोविद-19 से सुरक्षा के लिए एहतियात के तौर पर सालपा (एक प्रकार की शराब) पीने के लिए दिया जा रहा है. यह शराब एक युवा परोस रहा है. चौंकाने वाले इस कृत्य का वीडियो आज सुबह वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो मालकानगिरी जिले के पाड़िया ब्लॉक के अंतर्गत परसनपल्ली गांव का है. जिले में कोरोना के 145 सक्रिय मामले हैं. आज भी 10 पाजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है.
वीडियो में देखा जा रहा है कि ये सभी बच्चे एक कतार में बैठे हैं और फिर एक वयस्क लड़का शराब परोस रहा है. बताया जाता है कि कोरोना से बचने के लिए इस शराब का सेवन कराया जा रहा है, लेकिन कोरोना से बचने के लिए अन्य सुरक्षात्मक उपायों का भी यहां पालन नहीं हो रहा है. ना ही बच्चों ने सामाजिक दूरी रखी है और ना ही मास्क पहना है. इस वीडियो ने जहां प्रशासन की चिंता बढ़ायी है, वहीं आलोचनाएं भी हो रही हैं. लोगों का कहना है कि कोरोना के नाम पर छोटे-छोटे बच्चों को शराब की लत लगायी जा रही है, ताकि शराब माफियाओं का धंधा चमकता रहे.
खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी थी और ना ही किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की गयी थी. उल्लेखनीय है कि ओडिशा में मंगलवार को 647 नये मामले सामने आये हैं. इन 647 नये मामलों में से 431 संगरोध केन्द्रों से हैं, जबकि 216 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 23 जिलों से हैं. सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गंजाम जिले में 225 नये मामले सामने आये हैं. अनुगूल जिले से 37, बालेश्वर जिले से 40, बरगढ़ जिले में 4, भद्रक जिले से 12, बलांगीर जिले से 5 तथा कटक जिले से 84 नये मामले सामने आये हैं.
इसी तरह ढेंकानाल जिले से 10, जगतसिंहपुर जिले से 7, जाजपुर जिले से 2, कंधमाल जिले से 5, केन्द्रापड़ा जिले से 13 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. केन्दुझर जिले से 8, खुर्दा जिले से 68 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. कोरापुट जिले से 28, मालकानगिरि जिले से 10, मयूरभंज जिले से 3, नवरंगपुर जिले से 2, नय़ागढ़ जिले से 4 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह रायगड़ा जिले से 47, संबलपुर जिले से 10, सोनपुर जिले से 1 तथा सुंदरगढ़ जिले से 17 संक्रमित पाये गये हैं. मालकानगिरि जिले में अब तक कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 306 हो चुकी है. इनमें से 161 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 145 सक्रिय मामले हैं.