भुवनेश्वर. मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन से राज्यपाल प्रो गणेशीलाल व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गहरा शोक व्यक्त किया है. राज्यपाल प्रो गणेशीलाल ने कहा कि उनके निधन से भारत ने महान राजनेता को खो दिया है. आधुनिक भारत के निर्माण में उनकी भूमिका हमेशा याद किया जाएगा. प्रो. गणेशी लाल ने उनके फोटो पर माल्यार्प कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी. इसी तरह मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी लालजी टंडन के निधनपर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल तथा वरिष्ठ राजनेता लालजी टंडन के निधन के खबर सुनकर वह दुःखी हैं. मुख्यमंत्री ने दिवंगत नेता के परिवार के प्रति संवेदना व्य़क्त करने के साथ-साथ उनकी आत्मा की सदगति की कामना की है.
Check Also
ओडिशा में धान खरीद लक्ष्य बढ़ाकर 77 लाख मीट्रिक टन हुआ
मंत्री समूह की बैठक में खरीफ धान की खरीद पर हुई चर्चा अब तक लगभग …