भुवनेश्वर. भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी प्रियव्रत पटनायक का आज सुबह मुंबई में निधन हो गया है. वह 67 साल के थे. उनके निधन के बारे में उनके परिवार के लोगों ने जानकारी दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह कैंसर से पीड़ित थे तथा मुंबई में उनका इलाज चल रहा था. आज सुबह साढ़े सात बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. 1976 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रियव्रत पटनायक ने विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी के रुप में कार्य किया. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वहन किया. वह विभिन्न खेल संघों से भी जुड़े थे.