-
छह की जान कोरोना से गयी, दो महिलाओं की अन्य वजहों से हुई मृत्यु
-
कोरोना से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 103 हुई
-
अन्य वजहों से मरने वालों की संख्या 30 हुई
भुवनेश्वर. बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना से पाजिटिव आठ मरीजों की मौत हो गयी है. इनमें कोरोना के कारण और छह संक्रमितों की मौत हो गई है, जबकि दो कोरोना पाजिटिव महिला मरीजों की मौत अन्य वजहों से हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 103 तथा अन्य वजहों से मरने वालों की संख्या 30 हो चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मृतकों में केन्द्रापड़ा, कटक, गजपति, जगतसिंहपुर, खुर्दा तथा रायगड़ा जिले के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं. मृतकों में पांच पुरुष व एक महिला हैं. केन्द्रापड़ा जिले के एक 63 साल के कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. वह डाइबिटिज व हाईपर टेंशन की बीमारी से पीड़ित थे. इसी तरह कटक जिले के एक 26 साल की कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई है. वह भी डाइबिटिज व हाईपर टेंशन की बीमारी से पीड़ित थीं. इसी तरह गजपति जिले के 68 साल के कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. वह भी डाइबिटिज व हाईपर टेंशन की बीमारी से पीड़ित थे. जगतसिंहपुर जिले के एक 58 साल के एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. वह लंग्स कैंसर से पीड़ित था. खुर्दा जिले लेक 75 साल के एक मरीज की मौत हुई. रायगड़ा जिले के 74 साल के एक कोरोना संक्रमित की भी मौंत हुई है. वह हाईपर टेंशन की बीमारी से पीड़ित था.
अन्य वजहों से मरने वाली एक 40 साल की महिला सुंदरगढ़ की है. वह ओवरी कैंसर, किडनी और अन्य बीमारी से जूझ रही थी. इसी तरह से पुरी जिले में 46 साल की एक महिला की मौत फेफड़े के कैंसर के कारण हो गयी है.