-
कटक से लाया गया छह प्लाजमा
शिवराम चौधरी, ब्रह्मपुर
गंजाम जिला में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच मरीजों के इलाज के लिए प्लाजमा थेरोपी शुरू हो गयी है. इसकी शुरुआत जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे ने की है. बताया जाता है कि इसके लिए कटक से छह प्लाजमा लाया गया है. इससे गंजाम जिले के चार अस्पतालों में प्लाजमा थेरोपी की जायेगी. प्लाजमा थेरोपी सेवा का शुभारंभ करने के बाद जिलाधिकारी ने खुशी जतायी कि अब ज्यादा से ज्यादा मरीजों को बचाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि प्लाजमा थेरोपी राज्य में सफल रही है. बावजूद इसके उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि जरूरत नहीं हो तो आप घरों से न निकलिए. यदि अति आवश्यक कार्य के लिए निकल रहे हैं तो मास्क जरूर पहनें और सामाजिक दूरी पालन करें. हाथों को धोना न भूलें, सेनिटाइजर का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से हम कोरोना पर विजय हासिल करेंगे.