एनडीआरएफ के चार जवानों ने प्लाजमा दान किया
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर से सोमवार को 49 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. बीएमसी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, इसमें से 34 संक्रमित संगरोध से मिले हैं, जबकि 15 स्थानीय संक्रमण के मामले हैं. इसके साथ ही भुवनेश्वर में आज 53 संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं. इसके साथ ही भुवनेश्वर में स्वस्थ होने वाले संक्रमितों की संख्या 576 हो गई है. भुवनेश्वर में सक्रिय मरीजों की संख्या 642 है.
एनडीआरएफ के चार जवानों ने प्लाजमा दान किया
राज्य में प्लाजमा थेरोपी सफलता मिलने के बाद सोमवार को एनडीआरएफ के चार जवानों ने प्लाजमा दान किया है. उन्होंने कटक के एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल में प्लाजमा दान किया है. ये जवान पश्चिम बंगाल में अंफान की ड्यूटी करने गये थे तथा वहां से आने के बाद कोरोना संक्रमित हो गये थे. इसके बाद चिकित्सा के पश्चात वे स्वस्थ हुए थे.
कोरोना से स्वस्थ हुए 95 पुलिस कर्मचारी
कोरोना से पीड़ित होने वाले 95 पुलिस कर्मचारी स्वस्थ हो गये हैं. ये कोरोना योद्धा स्वस्थ होने के बाद लोगों की सेवा में फिर से शामिल होंगे. राज्य के पुलिस महानिदेशक अभय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
अभय ने ट्वीट कर कहा कि 95 पुलिसकर्मी कोरोना को पराजित कर फिर से कोरोना के खिलाफ अग्रीम योद्धा के रुप में कार्य करने के लिए तैयार हैं. वे अभी फिर से बाकी लोगों को सुरक्षा देने के लिए कार्य करेंगे. उनके इस कार्य के प्रति प्रतिबद्धता के प्रति मैं सम्मान व्यक्त करता हूं.