भुवनेश्वर. वरिष्ठ और विख्यात अनुभवी ओड़िया अभिनेता विजय मोहंती का आज यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. आज शाम को गंभीर हालत में मोहंती को यहां केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रात करीब 8 बजे उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उनके निधन से उनके चहेतों में शोक की लहर दौड़ गयी है. ओलिवुड ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मोहंती का इलाज हैदराबाद में चल रहा था और उन्हें 14 जून को भुवनेश्वर लाया गया और केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचाराधीन रहने के बाद उन्होंने अपने घर लौटने की कामना की थी. अस्पताल ने उन्हें 29 जून को छुट्टी दे दी. तीन जुलाई को उन्हें फिर से केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने कहा था कि उनके स्वास्थ्य में सुधार के बाद की सर्जरी की जाएगी. इस बीच आज हालत गंभीर होने पर उन्हें केयर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन आठ बजे उनका निधन हो गया.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …