
कटक. सैल्यूट तिरंगा राष्ट्रीय संगठन की ओर से ओडिशा प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में कटक डीसीपी कार्यालय में जहां नए डीसीपी प्रतीक सिंह को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया, वहीं पुराने डीसीपी अखिलेश्वर सिंह को शॉल ओढ़ाकर विदाई के रूप में सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार शैलेश कुमार वर्मा ने कविता के माध्यम से पूर्व डीसीपी अखिलेश्वर सिंह के कार्यों की सराहना करते हुए मंगल कामना की. इस मौके पर सैल्यूट तिरंगा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, प्रदेश सचिव कमल सिकारिया, कार्यकारी सचिव प्रकाश अग्रवाल एवं सहसचिव मुकुंद कुमार सिन्हा प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

अखिलेश्वर सिंह को भेंट की गयी कविता
पुलिस महकमे का जो गौरव,
जिनके काम निराले,
डीसीपी अखिलेश्वर सिंह जी,
जन मन के हैं प्यारे।।
कटक नगर की शांति,
श्रृंखला को चौबंद बनाया,
जनमानस के मन से,
दुष्टों का डर दूर भगाया।।
खूब लगन से, खूब प्यार से,
अपना कार्य निभाते,
फरियादी की मदद करने,
झट काम करने में लग जाते।।
कटक नगर इनके कार्यों को,
कभी भूल ना पायेगा,
अपने कार्यों से आगे भी,
आप बहुत ही नाम कमायें।।
शैलेश कुमार वर्मा
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
