-
प्लाजमा दान करने वाले कोरोना योद्धाओं की मुख्यमंत्री ने की प्रशंसा
सुधाकर शाही, भुवनेश्वर
ओडिशा में कोरोना संकट के बीच इसके पाजिटिव मरीजों के लिए खुशी की खबर है. ओडिशा में प्लाजमा थेरोपी सफल साबित हो रही है. कोरोना संक्रमित छह लोगों को प्लाजमा थेरोपी के जरिये चिकित्सा की गई थी, इसमें से चार संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं. उन्हें अब हाइड्रोजेन की आवश्यकता नहीं है. शीघ्र ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है. अन्य दो मरीजों के भी स्वास्थ्य की स्थिति स्थिर है. इधर, प्लाजमा दान करने वाले कोरोना योद्धाओं की मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रशंसा की है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर एनडीआरएफ, होमगार्ड, अग्निशमन विभाग के कर्मचारी, जिन्होंने प्लाजमा दान करने का निर्णय किया, उन्हें प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि गंभीर रुप से कोरोना संक्रमित मरीजों को आरोग्य करने में यह थेरापी सहायक सिद्ध होगी. ऐसा कर अनेक लोगों के जान बचायी जा सकती है. उल्लेखनीय है कि चार दाताओं से अब तक कुल 8 यूनिट प्लाज्मा एकत्रित किया जा चुका है. इसमें से 6 का उपयोग किया गया है. सम अस्पताल में 4 और अश्विनी अस्पताल में दो रोगियों का उपचार इस प्रक्रिया के तहत हो रहा है. ओडिशा उन कुछ राज्यों में से एक है, जहां इस चिकित्सा की शुरूआत की गयी है. पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एससीबी मेडिकल कॉलेज कटक में इस केन्द्र का उद्घाटन किया था जो नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करता है. प्लाज्मा दान करने के लिए मुख्यमंत्री की अपील के बाद अधिक से अधिक लोग मिशन में शामिल होने के लिए आगे आ रहे हैं. भुवनेश्वर में सम अस्पताल और कटक में अश्विनी अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी की शुरूआत हो गई है. भुवनेश्वर का कीम्स अस्पताल अपने कोविद अस्पताल में चिकित्सा शुरू करने के लिए तैयार है.
लाकडाउन क्षेत्र में दोपहर दो बजे तक खुले रहेंगे बैंक, दोपहर एक बजे तक मिलेगी उपभोक्ताओं को सेवा
लाकडाउन के दौरान खुर्दा, कटक, गंजाम और जाजपुर जिलों के साथ-साथ राउरकेला नगर निगम क्षेत्र में सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक बैंक में ग्राहकों को सेवा मिलेगी. हालांकि बैंक दोपहर दो बजे तक खुले रहेंगे. यह जानकारी राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में दी गयी है. इस दौरान बैंकों को 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करने के लिए कहा गया है. साथ ही बैंक में सामाजिक दूरी पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है और कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा.