-
वर्चुअल तरीके से मना हरियाली तीज का उत्सव
भुवनेश्वर. अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन भुनेश्वर शाखा की तरफ से स्थापना दिवस और हरियाली तीज का उत्सव वर्चुअल तरीके से मनाया गया. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा लखोटिया और राष्ट्रीय उत्तरांचल प्रमुख अंजू, राष्ट्रीय बाल विकास सुशीला, प्रमुख राष्ट्रीय रक्तदान नेत्रदान अंगदान प्रमुख संध्या, प्रांतीय अध्यक्ष ललिता एवं प्रांतीय सचिव रानी, प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख सभी उपस्थित होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. कार्यक्रम में फाउंडर मेंबर और पूर्व अध्यक्षों को सम्मान दिया गया. इस प्रोग्राम में 3 जनरेशन को उतारा गया. सीनियर सिटीजन का रैंप वॉक कराया गया. टीनएजर का घूमर डांस कराया गया. कोषाध्यक्ष राधिका भूत के द्वारा हाऊजी गेम कराया गया. सावन क्विन की प्रतियोगिता कराई गई. विजेता घोषित किए गए. ऐसी विषम परिस्थिति में भी सदस्यों ने अपने त्योहार को आनंद पूर्वक मनाया. नाटक के माध्यम से मां अपनी बेटी को अच्छे संस्कार दे रही है, जिससे दो घर स्वर्ग बन जाए. मंच का संचालन मनीता के द्वारा बहुत अच्छी तरीके से किया गया. समिति की सचिव सीमा केजरीवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. अध्यक्ष रेखा अग्रवाल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संचालित हुआ, जिसमें भुनेश्वर शाखा की बहनों ने बहुत आनंद उठाया. अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के द्वारा किया गया. यह प्रोग्राम हमारा राष्ट्रीय स्तर पर किया गया.