Home / Odisha / युवा टेनिस खिलाड़ी मयंक खंडेलवाल ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया

युवा टेनिस खिलाड़ी मयंक खंडेलवाल ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया

  • परिवार एवं स्कूल का नाम रोशन किया

  • कटक मारवाड़ी समाज के पूर्व अध्यक्ष विजय खंडेलवाल ने दी बधाई

  • कहा-खंडेलवाल परिवार में 97.4 अंक प्राप्त करने वाला है पहला बच्चा

शैलेश कुमार वर्मा, कटक

लांग टेनिस का तेजी उभरता हुआ युवा खिलाड़ी मयंक खंडेलवाल ने 10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिवार, समाज, एवं डीपीएस कलिंगा स्कूल का नाम रोशन किया है. प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति प्रह्लाद खंडेलवाल एवं लायंस क्लब की चेयरमेन रहीं लायन कुसुम खंडेलवाल का पोता हैं मयंक. मयंक खंडेलवाल पिता कपिल खंडेलवाल माता कोमल खंडेलवाल कटक के निवासी हैं. मयंक बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है. मयंक ऑल राउंडर एवं लांग टेनिस में कई अवार्ड प्राप्त कर चुका है. खंडेलवाल परिवार में 97.4% अंक प्राप्त करने वाला पहला बच्चा है. मयंक खंडेलवाल के पिता कपिल खंडेलवाल एवं चाचा हितेश खंडेलवाल स्टील एंड पाइप के प्रोपराईटर हैं. इस खुशी के अवसर पर परिवार के अक्षय खंडेलवाल, श्वेता खंडेलवाल, शिखा खंडेलवाल, चिराग खंडेलवाल एवं भाजपा युवा नेता उमेश खंडेलवाल ने बधाई दी और कहा कि आगे चलकर मयंक और भी कई अवार्ड प्राप्त कर समाज एवं परिवार का नाम रोशन करेगा. गौरतलब है कि मयंक खंडेलवाल की माता कोमल खंडेलवाल मिस सूरत रह चुकी हैं एवं इनको ऐश्वर्या राय खिताब से नवाजा गया है. मयंक खंडेलवाल के बारे में कटक मारवाड़ी समाज के पूर्व अध्यक्ष विजय खंडेलवाल ने कहा कि मयंक सिर्फ परिवार का ही नहीं वह स्कूल सहित प्रदेश का भी नाम रोशन किया है.

 

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …