भुवनेश्वर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2022 तक देश के प्रत्येक गरीब को पक्का घर प्रदान करने की बहु अभिलाषी योजना शुरू की है. पूरे देश में इसका सही रुप से कार्यान्वयन हो रहा है, लेकिन ओडिशा सरकार इस योजना को सफल होने नहीं दे रहे हैं. भाजपा के प्रदेश महामंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने यह बात कही.
हरिचंदन ने कहा कि इस मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी अनेक बार राज्य सरकार पर आरोप लगा चुकी है. यह योजना कैसे सफल न हो इसके लिए राज्य सरकार साजिश रच रही है. मंगलवार को खुर्दा जिले के चिलिका प्रखंड कार्यालय के पीछे अनेक इस योजना के आवेदन पत्र फैंका हुआ मिला है. कुछ में आग भी लगाई गई है. इस बारे में जब प्रशासन के अधिकारियों से पूछा गया तो वे ठीक से जवाब नहीं दे पाये. यह केवल चिलिका में ही नहीं बल्कि राज्य के पूरे 314 प्रखंडों में हो रही है.
उन्होंने कहा कि एक और जहां प्रधानमंत्री मोदी इस योजना के जरिये सभी गरीब लोगों को घर देना चाहते हैं वहीं राज्य सरकार गरीबों के साथ छल कर रही है. सही हिताधिकारियों के बजाय अपने पार्टी के लोगों को हिताधिकारी बना कर पैसे लूटने का काम किया जा रहा है. भाजपा इस मुद्दे पर कतई चुप्प नहीं रहेगी. यदि सरकार का यही रुख जारी रहा तो भाजपा आगामी दिनों में इस मुद्दे पर बड़ा आंदोलन करेगी.