Home / Odisha / राज्य में 612 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए

राज्य में 612 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए

भुवनेश्वर. राज्य में बुधवार को 612 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या दस हजार से अधिक हो गई है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज गंजाम जिले से सर्वाधिक 270 मरीज स्वस्थ हुए हैं. सुंदरगढ़ जिले से 84, केन्दुझर जिले से 48 तथा गजपति जिले से 35 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. इसी तरह बालेश्वर से 31, खुर्दा से 28, नयागढ़ से 25, जाजपुर से 20, मयूरभंज से 15, कटक, जगतसिंपुर व कोरापुट से 10-10 मरीज स्वस्थ हुए हैं. बरगढ़ व पुरी से 6-6, बलांगीर से 5, केन्द्रापड़ा से 3,  कलाहांडी व कंधमाल से 2-2 तथा रायगड़ा  संबलपुर से 1-1 मरीज स्वस्थ हुए हैं. साथ ही राज्य में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 10,476 हो गई है.

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …