भुवनेश्वर. भारतीय पुलिस सेवा के स्तर पर मंगलवार को बड़ा फेर बदल किया गया है. गृह विभाग की ओर से इस संबंध में विधिवत विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. विज्ञप्ति के अनुसार, डा उमाशंकर दास को भुवनेश्वर के डीसीपी के रुप में नियुक्ति दी गई है. इसी तरह कटक के डीसीपी के रुप में प्रतीक सिंह को नियुक्त किया गया है. 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी डा दास वर्तमान में पुरी के एसपी हैं. इसी तरह प्रतीक सिंह वर्तमान में कंधमाल के एसपी हैं.
केन्द्रीय डेपुटेशन से लौटने वाले 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी एम अक्षय को ओडिशा स्टेट पुलिस हाउसिंग एंड वेलफेयर कार्पोरेशन के सीएमडी की जिम्मेदारी दी गई है. खुफिया निदेशक तथा फायर सर्विस व होमगार्ड के प्रमुख की अतिरिक्त जिम्म्दारी संभाल रहे 1988 बैच के अधिकारी सत्यजीत मोहंती अब केवल फायर सर्विस की जिम्मेदारी संभालेंगे. एडीजी (कानून व्यवस्था) सौमेन्द्र प्रियदर्शी अब क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी संभालेंगे.
2002 बैच के अधिकारी प्रवीण कुमार को इंटेलिजेन्स डीआईजी, 2007 बैच के अधिकारी तता विजिलेंस एसपी डा सार्थक षड़ंगी को क्राइम ब्रांच एसपी के रुप में जिम्मेदारी दी गई है.
कटक के डीसीपी अखिलेश्वर सिंह को पुरी के एसपी के रुप में नियुक्ति दी गई है. गजपति के एसपी सारा शर्मा को विजिलेंस आर्गनाइजेशन की जिम्मेदारी दी गई है. नुआपड़ा के एसपी वीनित अग्रवार को कंधमाल के एसपी के रुप में नियुक्ति दी गई है.
कमिश्नरेट पुलिस के ट्रैफिक डीसीपी सागरिका नाथ को सुंदरगढ़ के एसपी के रुप में नियुक्ति दी गई है. सुंदरगढ़ के एसपी सौम्या मिश्र को ट्रैफिक डीसीपी के रुप में नियुक्ति दी गई है. देवगढ़ के एसपी राहुल जैन को नुआपड़ा के एसपी के रुप में नियुक्ति दी गई है. एससी जमादार को देवगढ़ एसपी के रुप में तथा क्राइम ब्रांच एसपी तपन पटनायक को गजपति के एसपी के रुप में जिम्मेदारी दी गई है.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …