भुवनेश्वर. एक महिला समेत दो हार्डकोर माओवादियों ने मालकानगिरि पुलिस के सामने रविवार को आत्मसमर्पण कर लिया. ये माओवादी हैं काना माढी व लाके पूनम. दोनों लंबे समय ससे माओवादी संगठन में सक्रिय थे. वे माओवाद छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने के लिए पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. यह माओवादी संगठन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, काना माढी माओवादी पार्टी का वरिष्ठ नेता था. उस पर चार लाख रुपये की इनाम की घोषणा प्रशासन ने की थी. इसी तरह लाके पुनम पर प्रशासन ने दो लाख रुपये का इनाम की घोषणा की थी.
दोनों मालकानगिरि के स्वाभिमान इलाके में सक्रिय थे. दोनों का कहना है कि वहां तेलुगु कैडर के माओवादी उनका शोषण कर रहे थे. दोनों सिलाकोटा एनकांउटर व एक विधायक की हत्या की घटना में शामिल थे.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …