-
दो मरीजों की मौत बीमारी की वजह से हुए
-
कुल मौतों की संख्या 64 हुई
भुवनेश्वर. गत 24 घंटों में राज्य में और तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तीनों मृतक गंजाम जिले से हैं. ये चारों पुरुष हैं.
मृतक मरीजों की आयु 50. 56 व 65 साल थी. 56 साल के कोरोना मरीज डाइबिटिज से, जबकि 65 साल का मरीज डाइबिटिज व हाइपर टेंसन से पीड़ित था. इसके साथ ही गंजाम जिले में कोरोना के कारण मौतों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है. इसी तरह खुर्दा में मृतकों की संख्या नौ है. कटक में अब तक छह लोगों की मौत हुई है. पुरी जिले में दो, केन्द्रापड़ा, जाजपुर, भद्रक,सुंदरगढ़, बरगढ़, अनुगूल, रायगड़ा व गजपति जिले में 1-1 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.
राज्य में दो कोरोना मरीजों की मौत बीमारियों की वजह हो गयी है. यह जानकारी राज्य सरकार से स्वास्थ व परिवार कल्याण विभाग ने दी है. बताया जाता है कि ये दोनों खुर्दा जिला के मरीज थे. इनमें एक की मौत हेड इंजरी से हुई है. यह मरीज 50 वर्षीय पुरुष है. दूसरा मरीज 57 वर्षीय पुरुष तथा भुवनेश्वर का है. इसकी मौत एक्यूट इंसेफेलाइटोलाइटिस से हुई है. अन्य वजहों से मरने वालों की संख्या 20 हो चुकी है.