कटक. वेंचर कैपिटल फंड ओडिशा में अपने स्टार्टअप की शुरुआत कर रहा है वेंचर कैटालिस्ट. यह भारत का नंबर एक एकीकृत इनक्यूबेटर है और छोटे शहरों में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. यह अपने इस मिशन पर काम कर रहा है. इस कठिन समय में भी वि-कैट स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए आगे आ रहा है. भुवनेश्वर एवं कटक में कोविद-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए इसमें ऑनलाइन लांच विकल्प का विकल्प चुना है. प्रदीप अग्रवाल ने कटक एवं भुनेश्वर में वि-कैट के साथ भागीदारी की है. प्रदीप अग्रवाल वि-कैट के सह संस्थापक हैं. यह ऑटोमोबाइल, मेडिकल, डायग्नोस्टिक सेंटर के मालिक के साथ-साथ बीएनआई के क्षेत्रीय निदेशक भी हैं. प्रदीप अग्रवाल ने अपने 25 साल के व्यापारिक अनुभव में यह महसूस किया कि अधिकांश युवा और संभावित उद्यमी को ओडिशा में उचित पहचान नहीं मिली है. ओडिशा में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने वि-कैट के साथ भागीदारी की है.
इनक्यूबेटर एंड स्टार्टअप को फंडिंग करने का ऐसा कोई प्ले प्लेटफार्म ओडिशा में उपलब्ध नहीं है. यह लॉन्च इनक्यूबेटर एंड स्टार्टअप फंडिंग के प्रयासों को एक नए मुकाम तक ले जाएगा. इस लांच में इसके संस्थापक डॉ अपूर्व रंजन शर्मा और संस्थापक द्वारा चर्चा की गई है. लॉन्च में ग्रीन क्योर और सीयूएसएटी स्टार्टअप ने भाग लिया. वि-कैट का ऑनलाइन लांच ओडिशा के साथ पूरे देश में स्टार्टअप को मौका देने के लिए आधुनिक प्रयास है. इसका मिशन देश के स्टार्टअप का नेटवर्क तैयार करना और हर कोने में इसको लेकर जाने का है. यह कदम देश को आत्मनिर्भर बनाने की एक कोशिश है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा स्टार्टअप को इनक्यूबेटर को मौका मिलेगा.
Check Also
गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …