भुवनेश्वर। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी देवरंजन कुमार सिंह ने शुक्रवार को ओडिशा के नए विकास आयुक्त-सह-अपर मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण किया। यह कार्यभार उन्होंने राज्य सरकार द्वारा नववर्ष के अवसर पर किए गए वरिष्ठ प्रशासनिक स्तर के बड़े फेरबदल के एक दिन बाद संभाला।
सिंह ने सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग द्वारा जारी आधिकारिक आदेशों के तहत पदभार ग्रहण किया।
इस नियुक्ति से पहले देवरंजन कुमार सिंह राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में अपर मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत थे। इसके साथ ही वे विशेष राहत आयुक्त, राजस्व बोर्ड के सदस्य तथा ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक जैसे कई अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे।
पदभार ग्रहण करने के बाद सिंह ने कहा कि उनका मुख्य ध्यान विभिन्न विभागों के बीच समन्वित योजना और प्रभावी क्रियान्वयन पर रहेगा। उन्होंने कहा कि विकास योजना के लिए समन्वय और समयबद्ध क्रियान्वयन आवश्यक है। मैं सभी विभागों के साथ मिलकर प्रशासनिक निरंतरता और दक्षता सुनिश्चित करने का प्रयास करूंगा।
राज्य की दीर्घकालिक विकास दृष्टि पर प्रकाश डालते हुए सिंह ने कहा कि ओडिशा वर्तमान में एक नई विकास यात्रा पर अग्रसर है और वर्ष 2036 तक राज्य को विकसित बनाने तथा ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य के अनुरूप आगे बढ़ने की स्पष्ट योजना पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “इन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए मैं अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करूंगा।
प्रशासनिक फेरबदल के तहत, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव सत्यब्रत साहू को राजस्व बोर्ड, ओडिशा, कटक का सदस्य नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे।
वहीं, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव हेमंत शर्मा गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार आगे भी संभालते रहेंगे। सरकारी अधिसूचना के अनुसार, वे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा इपीकाल से संबंधित अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी निभाते रहेंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
