-
बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता रही बेहद कम
भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर में शुक्रवार को भी घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया। बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता बेहद कम होने के कारण उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित रहा। ताजा जानकारी के अनुसार, कम से कम तीन उड़ानें रद्द की गईं, जबकि पांच उड़ानें दो से तीन घंटे तक विलंबित रहीं।
कौन-कौन सी उड़ानें प्रभावित
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, अहमदाबाद, कोलकाता और दिल्ली जाने वाली उड़ानें खराब दृश्यता के कारण रद्द करनी पड़ीं। वहीं वाराणसी, बेंगलुरु, कोलकाता, दुर्गापुर और हैदराबाद की उड़ानें निर्धारित समय से दो से तीन घंटे देरी से रवाना हुईं।
रनवे दृश्यता न्यूनतम सीमा से नीचे
हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि तड़के रनवे पर घना कोहरा छाया रहा, जिससे टेक-ऑफ और लैंडिंग सुरक्षित रूप से संभव नहीं हो सकी। दृश्यता 550 मीटर की न्यूनतम परिचालन सीमा से नीचे गिर गई थी। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए मानक विमानन प्रोटोकॉल के अनुसार हवाई यातायात को नियंत्रित किया गया।
एक दिन पहले भी हुई थीं रूट डायवर्जन
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को भी कोहरे के चलते कम से कम पांच उड़ानों के रूट बदलने पड़े थे। लगातार दूसरे दिन उड़ान संचालन पर पड़े असर से यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई हैं।
यात्रियों की नाराजगी, कनेक्टिंग फ्लाइट छूटी
उड़ानों के बार-बार विलंब से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गई और उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा। एक यात्री सिद्धार्थ नायडू ने मीडिया को बताया कि मेरी सुबह 7:15 बजे दिल्ली के लिए उड़ान थी, वहां से उदयपुर जाना था। उड़ान पहले 10 बजे और फिर 10:30 बजे तक टल गई। चार घंटे से ज्यादा की देरी हो चुकी है। अब कनेक्टिंग यात्रा में बदलाव करना पड़ेगा।
एयरपोर्ट प्रशासन ने की अपील
भुवनेश्वर एयरपोर्ट निदेशक ने यात्रियों से अपील की है कि वे हवाई अड्डे जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति संबंधित एयरलाइन से अवश्य जांच लें। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में भी कोहरे के कारण विलंब की आशंका बनी रह सकती है।
राजधानी में दूसरे दिन भी छाया कोहरा
इधर, राजधानी भुवनेश्वर में दूसरे दिन भी घना कोहरा छाया रहा। हालांकि गुरुवार की तुलना में दृश्यता में मामूली सुधार देखा गया, लेकिन दूर की सड़कें और खुले क्षेत्र सुबह के समय आंशिक रूप से ढके रहे। इससे हवाई यातायात के साथ-साथ सड़क परिवहन भी प्रभावित हुआ।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
