Home / Odisha / आंग्ल नववर्ष-2026 पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दी शुभकामनाएं

आंग्ल नववर्ष-2026 पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दी शुभकामनाएं

  •     सरकारी कार्यालयों में सामान्य कार्यदिवस रहेगा

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने अंग्रेजी नववर्ष 2026 के अवसर पर राज्यवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी सूचना में स्पष्ट किया गया है कि 1 जनवरी 2026 एक सामान्य सरकारी कार्यदिवस रहेगा और मुख्यमंत्री कार्यालय सहित सभी राज्य सरकारी कार्यालयों में नियमित कार्य जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अंग्रेजी नववर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री या मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों से भेंट करने न आएँ।

सूचना में यह भी कहा गया है कि नववर्ष के दिन सभी राज्य सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में सामान्य प्रशासनिक गतिविधियां चलती रहेंगी। सरकारी कार्यालय परिसरों को किसी भी रूप में नववर्ष समारोह स्थल के रूप में उपयोग न करने की सलाह दी गई है। व्यक्तिगत सौजन्यपूर्ण बातचीत को छोड़कर, किसी भी प्रकार के उत्सव, समारोह, मेल-मुलाकात, भोज, पार्टी अथवा सामूहिक आयोजन को राज्य सरकार के कार्यालय परिसरों में पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है।

राज्य सरकार ने सभी कार्यालयों और संस्थानों के प्रमुखों को इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

भुवनेश्वर में ‘जीरो नाइट’ पर जीरो टॉलरेंस

    पुलिस आयुक्त ने दी सख्त चेतावनी     कानून तोड़ने वालों पर होगी …