-
पुलिस आयुक्त ने दी सख्त चेतावनी
-
कानून तोड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
-
नववर्ष से पहले राजधानी कड़ी सुरक्षा घेरे में
भुवनेश्वर। नववर्ष समारोह को लेकर भुवनेश्वर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जीरो नाइट के दौरान किसी भी तरह के कानून उल्लंघन पर जीरो टॉलरेंस नीति लागू की जाएगी। पुलिस आयुक्तालय ने स्पष्ट किया है कि पूरी राजधानी को सीसीटीवी निगरानी में रखा जाएगा, ताकि शांति और सुरक्षा बनी रहे।
मस्ती की छूट, अपराध की नहीं
ट्विन सिटी पुलिस आयुक्त सुरेश देव दत्त सिंह ने शहरवासियों को सलाह देते हुए कहा कि लोग नववर्ष का आनंद लें, लेकिन अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दो टूक कहा कि जश्न मनाने की अनुमति है, लेकिन अपराध करने की नहीं।
18 चेकपॉइंट, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती
पुलिस आयुक्तालय के निर्देशानुसार राजधानी में 18 प्रमुख स्थानों पर चेकपॉइंट बनाए जाएंगे। इसके अलावा 18 प्लाटून अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। शहर के 29 प्रमुख चौराहों पर वॉच टीमों द्वारा लगातार जांच की जाएगी। आधी रात के बाद किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) अलर्ट पर रहेगी।
होटल, बार और पब के लिए समय सीमा तय
होटल, बार और पब को रात 12 बजे तक ही कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी गई है। वहीं, अपार्टमेंट या आवासीय कॉलोनियों में जीरो नाइट मनाने वालों को निर्धारित नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है।
पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा
नववर्ष को देखते हुए नंदनकानन चिड़ियाघर, धौली, लिंगराज मंदिर और खंडगिरि-उदयगिरि जैसे प्रमुख पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।
महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता
पुलिस आयुक्त ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, यहां तक कि वाहन जब्ती भी की जाएगी।
संवेदनशील इलाकों में लगातार गश्त
पुलिस की अधिसूचना के अनुसार, जश्न स्थलों, संपर्क मार्गों और संवेदनशील इलाकों, जैसे पार्क, रेस्टोरेंट, कॉलेज, झुग्गी बस्तियां और सुनसान स्थानों में लगातार और सघन गश्त की जाएगी। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षित आवाजाही पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
ड्रंक ड्राइविंग रोकने के लिए कड़े कदम
अधिसूचना में कहा गया है कि नशे में वाहन चलाने, यातायात उल्लंघन और असामाजिक तत्वों की आवाजाही रोकने के लिए प्रभावी मोटर वाहन जांच और रणनीतिक सड़क नाकेबंदी की जाएगी। चेकिंग प्वाइंट पर पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए लोहे के बैरिकेड लगाए जाएंगे। पुलिस आयुक्तालय ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि नियमों का पालन कर सुरक्षित और शांतिपूर्ण नववर्ष का स्वागत करें।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
