-
आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जंग जारी
-
पड़ोसी युवक गिरफ्तार, टूटे रिश्ते के बाद वारदात की आशंका
भद्रक। ओडिशा के भद्रक जिले में और एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां कथित दुष्कर्म से आहत एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर हालत में उसे पहले धामरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से तबीयत बिगड़ने पर कटक के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। फिलहाल युवती आईसीयू में भर्ती है और उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने देर रात पड़ोस में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पीड़िता और आरोपी के बीच पहले संबंध थे, जो हाल ही में समाप्त हो गए थे। आरोप है कि युवक इस अलगाव को स्वीकार नहीं कर सका और जब युवती घर में अकेली थी, तब उसने उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। इस घटना से गहरे सदमे में आई युवती ने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की।
यह मामला ऐसे समय सामने आया है, जब हाल ही में भद्रक जिले के ही बालिगांव पंचायत क्षेत्र में एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या की घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं ने महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
