-
बाइक-स्कूटी में हुई आमने-सामने टक्कर
केंदुझर। केंदुझर जिले में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना चांदपासी-पंडापाड़ा मार्ग पर सरूपाटा गांव के पास हुई, जहां बाइक और स्कूटी की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
सूत्रों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान आसनबहाली गांव के दुशासन बारिक (40) तथा बलभद्रपुर गांव के लक्ष्मण सेनापति (25) और मनोज कुमार दलेई के रूप में हुई है।
दो घायलों की हालत नाजुक
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए राजा नायक (बलभद्रपुर) और राहुल नायक (आसनबहाली) को स्थानीय लोगों ने तत्काल बचाकर केंदुझर जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही ढेंकानालकोट थाना क्षेत्र से पुलिस दल मौके पर पहुंचा और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों का शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जा रहा था।
इलाके में शोक की लहर
इस हादसे के बाद आसपास के गांवों में शोक का माहौल है। पुलिस ने लोगों से सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
