-
नौवीं कक्षा में पढ़ता है आरोपी
केंद्रापड़ा। ओडिशा के केंद्रापड़ा जिले के कुड़नागरी इलाके में स्थित एक सरकारी हाई स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया, जब कक्षा नौ के एक छात्र के पास से पिस्तौल बरामद की गई। यह घटना उस समय सामने आई, जब कक्षा में गणित की पढ़ाई चल रही थी।
जानकारी के अनुसार, छात्र कक्षा के दौरान असामान्य रूप से विचलित नजर आ रहा था। शिक्षक को शक होने पर जब उसकी जांच की गई, तो उसके पास छुपाकर रखी गई पिस्तौल बरामद हुई। इसके बाद तुरंत स्कूल प्रबंधन को सूचना दी गई।
पुलिस ने जांच शुरू की
हथियार मिलने से घबराए स्कूल के प्रधानाध्यापक ने मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम स्कूल पहुंची और जांच शुरू कर दी। बरामद पिस्तौल को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, ताकि उसकी स्थिति और स्रोत का पता लगाया जा सके। पुलिस ने छात्र को हिरासत में लेकर सुधार गृह भेज दिया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।
अवैध हथियार नेटवर्क की भी जांच
पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नाबालिग को हथियार कहां से मिला और क्या इस घटना के पीछे इलाके में सक्रिय किसी अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क का संबंध है। इस घटना के बाद स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था और छात्रों की निगरानी को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
